एसडीओपी-सीएमओ ने किया छठ घाट पर पार्किंग स्थल का निरीक्षण।

RAKESH SONI

एसडीओपी-सीएमओ ने किया छठ घाट पर पार्किंग स्थल का निरीक्षण।

 

 

सारनी। सतपुड़ा डेम स्थित छठ पूजा घाट पर आयोजित 2 दिवसीय छठ पूजा महोत्सव को लेकर बुधवार सुबह एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ सीके मेश्राम व थाना प्रभारी आदित्य सेन ने पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। छठ घाट पर भोजपुरी एकता मंच के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां बुधवार शाम व गुरुवार 11 नवंबर सुबह सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। एसडीओपी ने कहा कि दोपहर3 बजे व सुबह 3 बजे के बाद कार्यक्रम स्थल पर किसी भी वाहन को प्रवेश नही दिया जाएगा। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क होंगे। स्किमर वाल पर जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। सीएमओ श्री मेश्राम ने बताया कि सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पानी को और साफ करने कहा गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर उपयंत्री रविन्द्र वराठे, कमलेश पटेल, स्वच्छता अधिकारी केके भावसार, अवधेश सिंह, सुधा चंद्रा, जीपी सिंह, छविनाथ भारद्वाज, संजीत चौधरी, सुनील सहारे, दरोगा जीवन बोहित एवं संदीप डोंगरे समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!