एसडीएम एवं तहसीलदार ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया
बैतूल:- अस्पताल संचालकों से कहा, न हो मरीजों को असुविधा
अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप एवं तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा बुधवार को देर शाम नगर के निजी अस्पताल काकोड़िया हास्पिटल एवं लाइफ केयर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती कोविड मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था देखी। साथ ही कहा कि मरीजों के उपचार का समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल संचालकों को आक्सीजन कंसंट्रेटर लगाने के भी निर्देश दिये। अस्पताल संचालकों को निर्धारित शुल्क की दरें बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिये गये। एसडीएम द्वारा कहा गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों अनुचित रूप से दवा अथवा इंजेक्शन खरीदी के लिए परेशान न किया जाए। श्री चनाप बताया कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण सतत् जारी रहेगा।