एसडब्लूएस शिवाजी खेलेंगा एमपी फुटबाल लीग
बैतूल। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 29 सितंबर से 30 अक्तुबर तक सीहोर में मध्य प्रदेश प्रीमीयर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमें एमपी की चुनिंदा 12 क्लबो की टीमें भाग ले रही हैं जिसमें बैतूल जिले की एसडब्ल्यूएस शिवाजी फुटबाल क्लब भी भाग ले रहा है एसडब्लूएस क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह प्रोफेशनल फुटबॉल पर आधारित है इसमें पूरे भारत से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अलग-अलग क्लबों से रजिस्टर्ड होकर इस एमपी लीग में खेल रहे हैं बैतूल में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडियों का चयनकर्ता रमेश भाटिया,लल्ली वर्मा,नरेंद्र ठाकुर,सुनील सूर्यवंशी,अजीज खान द्वारा किया जा रहा है, एसडब्लूएस के सी लाइसेंस कोच विजय पवार और डी लाइसेंस फिरोज खान ने बताया की दिल्ली, उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए बैतूल पहुंचे हैं इस चयन प्रक्रिया के बाद खिलाड़ियों का सात दिवसीय केम्प बैतूल में आयोजित किया जाएगा उसके बाद बैतूल की टीम सीहोर के लिए एमपी प्रीमियर लीग में भाग लेने के भाग लेने के लिए जाएगी एसडब्लूएस क्लब के सचिव मोहसीन खान ने बताया की सभी मैच दर्शकों को यू ट्यूब के स्पोर्ट्स चैनल पर देखने को मिलेंगे एसडब्लूएस के
शारिक खान ने बताया की इस प्रतियोगिता का विजेता और उप विजेता आई लीग खेलने भारत मे बड़े क्लबो के साथ जायेगी जिन 12 टीमों के खिलाडी इस प्रतियोगिता में खेल रहे है आई लीग उपविजेता और विजेता टीम बाकी टीमों के अच्छे खिलाडियों का चयन भी अपनी टीम में करेंगे जिससे इंडिया लेवल पर खिलाडियों को खेलने का मौका मिलेगा.