एमपी फुटबाल लीग में एसडब्लूएस के खिलाडीयों का हुआ स्वागत सम्मान

RAKESH SONI

एमपी फुटबाल लीग में एसडब्लूएस के खिलाडीयों का हुआ स्वागत सम्मान

 

बैतूल। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एमपी प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता सीहोर में 3 अक्तूबर से आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता के लिए एचडब्ल्यूएस शिवाजी फुटबॉल क्लब का ट्रेनिंग कैंप शुक्रवार समाप्त हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें प्रदेश भर की भाग ले रही हैं जिसमें एसडब्ल्यूएस शिवाजी क्लब भी भाग ले रहा है इस प्रतियोगिता में लीग पैटर्न पर मैच खेले जाएंगे हर टीम को पहले 5 मैच खेलना है बैतूल का पहला मैच 4 अक्तूबर को लायॉन क्लब जबलपुर से,दूसरा मैच 6 को रतलाम से,तीसरा मैच 8 को खेल एवं युवा कल्याण छिंदवाड़ा,चौथा मैच 10 को सीहोर से,पांचवा मैच 12 को देवास से होंगा

एमपी लीग में बैतूल की टीम के सभी खिलाडियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत केसर बाग में किया गया जिसमें सासंद हेमन्त खंडेलवाल,विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,पूर्व सांसद विधायक हेमंत खंडेलवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,नगर पालिका उपाध्याय आनंद प्रजापति,नगर मण्डल अध्यक्ष विकास मिश्रा,विक्रम वैध,पूर्व खिलाडी प्रदीप खंडेलवाल,औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह सहानी,मीडिया प्रभारी अभिजर हुसैन,पूर्व खिलाडी आलोक तिवारी,खेल प्रशिक्षक सुनील सूर्यवंशी उपस्थित थे

एसडब्लूएस शिवाजी के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की

ये खिलाडी हुए चयनित

विकाश शर्मा,शिवा सिंह,शिवम विश्वकर्मा,आशीष यादव,शब्बीर शाह,शिवआशीष सिंह, शाशवत अग्रवाल,मनीष प्रसाद गुप्ता,महेंद्र चौहान,नितिन सिंह गहलोत, गिरीश यादव,विकास शर्मा,यश पटेल,अंकुर डागोर,अनिकेत कनौजिया,गुलशन यादव,शोएब रजा,विजेंद्र सिंह,अमित कुमार, ऋषभ रैकवार,फैसल हुसैन गिरीश विश्वकर्मा,रितिक जाट ,आशीष सराठे,क्रतिक नायर,संदीप मवासे,सोहेल रजा,शोएब अंसारी,ऋषभ वाघमरे, राकेश गोहर खिलाडी चयनित हुए

टीम मेनेजर निरंजन नंदा,कोच फिरोज खान,फिजियो राहुल स्टीफन,सेतू भाटिया है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!