एफएसटीपी के उत्कृष्ट संचालन हेतु नगर पालिका सारनी को संभाग में मिली प्रथम रैकिंग
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने प्रदेश में स्वच्छता आधारित संरचनाओं की रैकिंग हेतु स्वच्छता की बुनियाद, अभियान के अंतर्गत एफएसटीपी के उत्कृष्ट संचालन, संधारण के लिए संभाग में प्रथम रैकिंग हासिल की है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंहजी, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.के. मेश्राम को उक्त रैकिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
नगर पालिका परिषद सारनी के स्वच्छता अधिकारी श्री के.के. भावसार ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के वार्ड 22 स्थित संजय निकुंज नर्सरी में बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में एफसएटीपी का निर्माण किया गया है। इसमें पूरे नगरीय क्षेत्र के मल-जल को मडपंप वाहन के जरिए एकत्रित कर उसे उपचारित किया जाता है। नगर पालिका द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में ही विकसित किए गए पार्क एवं नगर पालिका क्षेत्र के अन्य पार्कों में एफएसटीपी से निकला उपचारित साफ पानी, स्वॉलिड वेस्ट से तैयार खाद डाला जाता है। बेहतर प्रबंधन के कारण पूरे ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं है। टीम द्वारा सर्वे के बाद पूरे नर्मदापुरम संभाग में सारनी नगर पालिका परिषद के एफएसटीपी को उत्कृष्ट माना गया। इसके संधारण, संचालन और पूरी कार्यप्रणाली को काफी सराहा गया। इसी को लेकर उक्त पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
एमआरफ सेंटर से बढ़ रहा राजस्व व जैविक खाद निर्माण भी हो रही तैयार:-
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में ही एमआरएफ सेंटर यानी नगर से प्राप्त सूखा कचरा जैसे कांच, प्लास्टिक, पॉलीथीन, लकड़ी, लोहा, गत्ता एवं अन्य प्राप्त सामग्री को विभिन्न श्रेणियों में छांटकर अलग किया किया जाता है। बेलिंग, फटका एवं श्रेडिंग मषीनों के उपयोग से पॉलीथीन को क्यूब बनाकर बेचा जाता है। सभी सामग्री के विक्रय से नगर पालिका परिषद को राजस्व की प्राप्ति होती है। इसी तरह गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जाती है। इसके लिए यहां फोरपिट नाडेप बनाए गए है। उक्त खाद का उपयोग नगर के पार्कों में किया जाता है।
वर्जन
बगैर टीम वर्क के किसी भी कार्य में सफलता मिल पाना संभव नहीं है। निष्चित तौर पर ट्रेचिंग ग्राउंड पर स्वच्छता विभाग की टीम ने अथक प्रयास कर एफएसटीपी एवं अन्य संरचनाओं को सर्वश्रेष्ठ बनाया है। संभाग में एफएसटीपी प्रथम रैकिंग में आने का पूरा श्रेय स्वच्छता विभाग की टीम को जाता है।
श्री सी.के. मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नपा सारनी
स्वच्छता विभाग की मैदानी टीम ने बेहतर तरीके से कार्य किया। कार्यालयीन टीम के साथ बेहतर समन्वय और प्रबंधन के कारण आज हम संभाग में प्रथम स्थान पर आने का मुकाम हासिल कर सके हैं। मैदानी एवं कार्यालय में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री के.के. भावसार, स्वच्छता अधिकारी नपा सारनी