एडीआरएम से प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात
सांसद दुर्गादास उइके एव विधायक डॉ योगेश पांडग्रे ने फोन पर की विभिन निर्माण कार्यो के विषयों में की चर्चा
आमला। रेलवे स्टेशन आमला के निरक्षण के लिए नागपुर से आए एडीआरएम जयदीप सिंह से रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता अधिवक्ता शिवपाल उबनारे,गोपेन्द्र सिंह एव लाखन यादव के प्रतिनिधि मंडल ने आमला रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की एव प्रमुखता से रेलवे हॉस्पिटल से बस स्टैंड तक सड़क निर्माण ,रेलवे स्टेडियम के विकास,रेलवे के रमली ब्रिज,एव अन्य निर्माण एव निर्माण के लिए अनुमति विषयों पर चर्चा की गई । इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डी डी उईके आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने एडीआरएम से मोबाइल पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमे आमला के विकास कार्यों को गति देने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों के संदर्भ में तकनीकी विषयों पर चर्चा की गई। एडीआरएम जयदीप सिंह ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आवश्यक कार्यवाही कर जल्द निर्माण सम्बंधी अनुमति ,एवं एनओसी दी जायेंगी । गौरतलब है कि रेलवे हॉस्पिटल से बस स्टैंड तक रोड ,एव रमली ब्रिज के निर्माण होने से सभी को आवागमन में आसानी होंगी साथ ही सुविधायुक्त स्टेडियम से आमला की खेल प्रतिभागियों एव युवा खिलाड़ियों,एक अच्छा मंच नगर के बीचों बीच उपलब्ध होगा ।रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिह चड्डा ने भी फोन के माध्य्म से विभिन विषयो पर चर्चा की गई इस दौरान एडीएन रेलवे एपी सिंह, आईओ डब्लू पी वानखेड़े स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार पालीवाल कमर्शियल इंस्पेक्टर सुनील पंत एस एस सी बसंत सूर्यवंशी वई आर धोटे रेलवे उपनिरीक्षक नंदलाल यादव ,जी आर पी उपनिरीक्षक प्रमोद पाटिल,एवं अन्य रेलविभाग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।