एटक यूनियन ने नियुक्ति कर किया स्वागत समारोह
सारणी। तरपुर 1 खान में इंटक से इस्तीफा देकर एटक में शामिल हुए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उनके साथ सैकड़ों समर्थको का स्वागत किया गया । ज्ञात हो कि कल
पाथाखेड़ा क्षेत्र के इंटक यूनियन के एरिया महामंत्री श्री भरत सिंह, छतरपुर खान क्र. 1 के अध्यक्ष श्री खेमचंद जावरे, सचिव श्री वरुण सिंह ने इंटक से त्यागपत्र देकर एटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की थी। सर्वप्रथम आज प्रथम पाली के शुरुआत में कामगारों के बीच श्री भरत सिंह को एरिया जेसीसी सदस्य,श्री खेमचंद जावरे को एरिया कार्यवाहक अध्यक्ष और श्री वरुण सिंह को शाखा सचिव के पद का नियुक्ति पत्र देकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही आज इस समारोह में तवा 2 में कार्यरत एचएमएस यूनियन के अंशुल कुमार,शोभापुर खान में कार्यरत बीएमएस यूनियन के सतीश डेहरिया और सारणी खान के इंटक यूनियन के योगेंद्र जोशी ने भी अपनी-अपनी यूनियन से त्यागपत्र देकर एटक की सदस्यता ग्रहण की इसी क्रम में छतरपुर वन खान के सैकड़ों कामगारों ने मंच पर आकर एटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारी श्री भरत सिंह, श्री खेमचंद जावरे,श्री वरुण सिंह ने अपने अपने विचार कामगारों के बीच में रखते हुए अधिक से अधिक कामगारों को एटक यूनियन में शामिल होने के लिए अपील की और दावा किया कि छतरपुर वन में इस बार एटक प्रथम स्थान पर रहेगी। इसके पश्चात एरिया अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झरबड़े,एरिया महामंत्री श्रीकांत चौधरी ने अपने विचार कामगारों के बीच रखते हुए एटक यूनियन की उपलब्धियां गिनाई और कामगारों से अपील किया की अधिक से अधिक संख्या में एटक यूनियन के साथ जुड़े और छतरपुर वन के साथ एरिया में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का मंच संचालन एरिया वेलफेयर सदस्य श्री राकेश वाईकर ने किया। इस अवसर पर एरिया अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झरबड़े,एरिया महामंत्री श्री श्रीकांत चौधरी,एरिया जेसीसी सदस्य हबीब अंसारी,एरिया कोषाध्यक्ष इन्देश सिंह ठाकुर,एरिया टीएससी सदस्य दीपक तुरीया,एरिया वेलफेयर सदस्य श्री राकेश वाईकर, अशोक सेनगुप्ता, गोविंद पवार,फिरोज खान, अशोक सिंह चौहान,सुखराम मोहने,प्रदीप रोज़िनदार,हेमंत चंद्रात्रे,रामचरण गडेकर,सुखदेव सूर्यवंशी,राकेश चक्रवती,सुरेश उबनारे,केशवदास कापसे,तुलसी चन्देलकर,अमृतराव देशमुख,के आर खाददेव,अनुराग राकेश,सुरेंद्र कुमार,उमेश चौकीकर,महिपाल सिंह,गुलाबराव कोसे, अनूप राय,ढेपलिया हरसुले, विवेक डवरे,नरेंद्र वैद्य,राजेन्द्र कुमार,इसराफिल,दीवान खान,अरुण सूर्यवंशी,श्रवण कवड़े,अनीश खान,कृष्णा डोंगरे,प्रकाश चौरे,नुआ कुमार,मदन निरापुरे,भगवान सिंह,रवि मंडलेकर,राजकुमार,पुरुषोत्तम पंडित,शंकर ठाकुर,रामनारायण यादव,राधेश्याम,आनंद नवंगे,सेवाराम मालवी,चंद्रशेखर खातरकर,संजय पवार,अनिल मुकाती,साजिद खान,हाफिज खान,दिनेश सोलंकी,अभिषेक सिंह,मोनू जेम्स सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।