एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत परिजनों की याद में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाकर बनें हरित सैनिक :- तिरुपति एरुलु
सारनी। आज जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर तिरुपति एरुलु जी के पिता स्वर्गीय श्री कंकैय्या एरुलु एवम् बेटा स्वर्गीय विक्रांत एरुलु की याद में नीम का पेड़ रोपण कर “एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम” अभियान की शुरुआत सारणी क्षेत्र की एवम् पेड़ के देखभाल की शपथ भी ली। इस अभियान में प्लांटेशन पार्टनर के रूप में माय पर्सनल माली के श्री हितेश निरापुरे जुड़े हुए हैं जो तकनीकी मार्गदर्शन एवम् निशुल्क पौधे उपलब्ध करा रहे हैं।
इस अवसर पे गोविंद एरुलु,भूषण कांति,संदीप पंडोले, हेमन्त ,गौतम एवं प्लांटेशन पार्टनर हितेश निरापुरे जी उपस्थित थे।।
श्री तिरुपति एरुलु जी ने सभी लोगों से यह भी आह्वान किया है कि इस मुहिम से जुड़कर हरित सैनिक बनने एवम् रोपण हेतु ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे निशुल्क प्राप्त करने आप इस मुहिम के प्लांटेशन पार्टनर – माय पर्सनल माली के श्री हितेश निरापुरे से मो न. +917999572090 पर संपर्क कर सकते हैं।