एकीकृत रोग निगरानी परियोजना शाखा के कर्मचारी एकजुट होकर दे रहे सतत सेवाएं
बैतूल:- कोरोना काल के प्रारंभ वर्ष 2020 से स्वास्थ्य विभाग बैतूल की आई.डी.एस.पी. (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना) शाखा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा एकजुट होकर सतत् सेवाएं प्रदाय की जा रहीं हैं। जिला डाटा प्रबंधक श्री भवनेश देशमुख कोविड डाटा प्रबंधन में अपनी भूमिका बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। शाखा का कार्य इनके नेतृत्व में प्रात: 6 बजे से प्रारंभ हो जाता है। नेशनल पोर्टल और स्टेट पोर्टल पर डाटा अपडेशन के साथ, प्रात: एवं सायं कालीन अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सैंपलिंग मैनेजमेंट, पेशेंट मैनेजमेंट, पॉजिटिविटी ट्रेंड मैनेजमेंट और कार्यालयीन गतिविधियों संबंधी अनेकों कॉल्स और मैसेजेस के जवाब देना इनके कार्यों में सम्मिलित है।
कार्यों का यह सिलसिला लगातार जारी है। आईडीएसपी शाखा के स्टाफ में कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री राजकुमार पंवार, श्री नीलेश मालवीय और श्री रवि निरापुरे द्वारा सतत सहयोग दिया जा रहा है। श्री रवि निरापुरे विषम परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ होकर पुन: अपनी सेवाएं प्रदाय कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी तथा जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे के निर्देशन में आईडीएसपी शाखा द्वारा कोरोना संबंधी आंकड़े संग्रहित करने का कार्य सुचारू रूप से 24×7 घंटे चल रहा है।