उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक

RAKESH SONI

उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक

उद्योगों को खुलवाने के लिए उद्योगों के प्रमुख अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,जिलाधीश एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए कमेटी का हुआ गठन

सारनी:- उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में रविवार को पाथाखेड़ा के राजपूत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता भगवान जावरे ने की वही समिति के संयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.कृष्णा मोदी ने बैठक के पूर्व उपस्थित सभी नगरवासी,व्यापारी,जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि इसके पूर्व में समिति की रणनीति तय हो चुकी है और उस पर रणनीति के अनुरूप कार्य किया जाएगा । वही बैठक में सभी साथियों ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को सक्रिय होना पड़ेगा साथ ही व्यापारियों और आम लोगों को अपने साथ जोड़ने की मुहिम चलानी पड़ेगी,तब जाकर ही सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। वर्तमान समय में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रकाप विकराल रूप लेने लगा है। इसके तहत कमेटी का गठन करके जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से मुलाकात करके सारनी थर्मल पावर प्लांट 660 मेगावाट की इकाई और भूमिगत कोयले की 2 खदानों को स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी । जिसमें 2 कमेटी का निर्माण करने का फैसला लिया गया है जो आगामी सप्ताह हो जायेगा। उसके बाद ही आने वाले कार्यक्रम पर विचार होगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!