उत्कल घासी समाज महिला सगठन ने सार्वजनिक स्थल  पर पेबिग ब्लाक लगाने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

RAKESH SONI

 उत्कल घासी समाज महिला सगठन ने सार्वजनिक स्थल  पर पेबिग ब्लाक लगाने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सारनी। उत्कल घासी महिला संघटन समाज सारनी की महिलाओं ने पानी टँकी के नीचे सुपर एफ सारनी सार्वजनिक स्थल पर छूटे स्थान पर पेविंग व्लाक लगाने व उक्त स्थल पर बैठने हेतु सीमेंट चेयर , एव डस्टबिन लगवाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम को ज्ञापन सौंपा। घासी समाज उत्थान समिति महिला सघटन के अध्यक्ष माधवी सिंदुर, कार्यवाहक अध्यक्ष सयोगिता सागर , सचिव निशा महानंद ने बताया कि सुपर एफ जी टाइप के पास पानी टँकी के नीचे स्थित स्थल पर सार्वजनिक मंच के आसपास पेविंग व्लाक लगाया गया है किंतु वही पर कुछ स्थान पर पेविक व्लाक नही लगाया गया है जिससे वहां की सुंदरता और लोगो को वहाँ पर सार्वजनिक कार्यकम में बैठक बच्चो के कार्यक्रम इत्यादि प्रभावित होंगे एव वहाँ के वार्ड के रहवासी एव संघटनो के कार्यक्रमो में असुविधा होगी उस हेतु उक्त स्थान पर जहाँ जहाँ पर पेविक ब्लाक लगाना थोड़ा छूट गया है वहा पर पेविक ब्लाक लगाया जाए एव उस स्थल पर आए दिन सार्वजनिक कार्यक्रम होते रहते हैं वहां बड़े बुजुर्ग जन माताएं बहने पहंचते है जिससे वहां बैठने की असुविधा होती है जिसके लिए सीमेंट चेयर या अन्य चेयर की व्यवस्था एव कार्यक्रमों में होंने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने हेतु डस्टबिन लगाए जाने के सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन के माध्यम ज्ञापन दिया गया जिसकी प्रति नगर पालिका अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एव वार्ड पार्षदों को देकर उनसे भी निवेदन की गया कि जल्द से जल्द वार्ड की एव महिला सघटन की समस्या का निराकरण कर उनकी मांग को पूरा किया जाए । मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा महिलाओं संघटन को आश्वासन दिया गया कि उक्त मांग को जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा ।इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले उत्कल घासी समाज उत्थान महिला संग़ठन समिति के सचिव मोनिका कुमार,उपाध्यक्ष नम्रता नागेश , सह सचिव काजल डोंगरे, उषा नागेश, सह कोषाध्यक्ष प्रियंका महानंद, सदस्य आरती सोनी , भारती सिंदुर, रोशनी सिंदर व अन्य महिला पदाधिकारी गण वार्ड वासी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!