उजड़ती सारनी को बचाने के लिए एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ।
सारनी। विजयदशमी के पावन पर्व पर बाबा मठारदेव के मंदिर में युवा संघर्ष मंच सारनी के तत्वाधान में किया गया। इस मौके पर मंच के सदस्य संजीव कोली ने कहा कि औद्योगिक नगरी सारनी पाथाखेड़ा में विकास की अपार संभावना हैं इस शहर को बचाने के लिए सीएम ने सारनी में 660 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल यूनिट लगाने की घोषणा पूर्व में की थी लेकिन आज तक इस ओर प्रयास नहीं किया। इतना ही नहीं सारनी के 1 से 5 यूनिट को तोड़ दिया गया वही 6 से 9 यूनिट भी बंद चल रही हैं। इसी तरह सुदेश तिवारी ने कहा कि पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से शहर को बचाने की मुहिम शुरू की गई हैं और मुख्यमंत्री को शाइनी के विकास के लिए किए गए वादे को याद दिलाना और पहले चरण में पोस्टकार्ड अभियान से लोगों में जागरूकता लाना हैं इसके बाद यह अभियान चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। युवा संघर्ष मंच सारणी के सदस्य दीनदयाल गुर्जर, प्रमोद विजयवार, अशोक पचोरिया, शिवाजी सुने, अनिल सोनारे, बाबूलाल वाईकर ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि इस अभियान में शामिल होकर अपने शहर को बचाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।