ईको-फ्रेंडली मूर्ति निर्माण के लिये दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला
मप्र। गणेश एवं दुर्गा पूजा पर्व के दौरान “ईको-फ्रेंडली” मूर्ति निर्माण के लिये 25 एवं 26 अगस्त को वेबिनार के माध्यम से जागरूकता-सह-प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री बृजेश शर्मा ने बताया कि जागरूकता सह-प्रशिक्षण कार्यशाला में ईको फ्रेंडली मूर्ति निर्माण करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण कुशल कारीगरों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला का वेबिनार 25 एवं 26 अगस्त को दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें आमजन भी शामिल हो सकेंगे। वेबिनार से जुड़ने के लिये 25 अगस्त को वेबिनार लिंक http://youtu.be/YonM7f7ama4 और 26 अगस्त के वेबिनार की लिंक http://youtu.be/z-x0-NafFSg होगी।
Advertisements
Advertisements