इंटरनेशनल मेन्स डे के अवसर पर लीगल सेमिनार का आयोजन किया गया, निर्माता, निर्देशक हनी चौरसिया के एल्बम “गुजारा भत्ता´´ का लाईव प्रदर्शन किया गया।
भोपाल। 19 नवम्बर 2021 अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर पुरुष अधिकारों के संरक्षण हेतु कार्य कर रही संस्था भाई वेलफेयर सोसाइटी भोपाल* जो की मध्यप्रदेश में वर्ष 2013 से कार्य कर रही है! संस्था की पुरुष हेल्पलाईन 8882 498 498 है जिस पर पीड़ित पुरुषो को 24*7 परामर्श एवं कॉउन्सिलिंग नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है!
इंटरनेशनल मेन्स डे पर संस्था ने गांधी भवन भोपाल के मोहनिया बाल घर मे एक लीगल सेमिनार का आयोजन किया! कार्यशाला में विधिक विशेषज्ञयों द्वारा पुरुषों के अधिकारों के संरक्षण के सुझाव वा पुरुष आयोग का गठन की मांग तथा महिला पक्षीय कानूनों को समाप्त कर सबके लिये समान कानून Gender neutral कानून बनाये जाने की मांग का समर्थन किया!
इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री ए.एन.एस. श्रीवास्तव, श्री राजीव सक्सेना सेवा निवृत जिला न्यायधीश ने महिलाओ द्वारा किये जा रहे दहेज़ कानून, घरेलू हिंसा कानून के बढ़ते दुरूपयोगों के मामलों को चिंता का विषय बताया व पक्षपाती कानूनों में संशोधन का समर्थन किया!
भोपाल की वरिष्ठ पारिवारिक मामलों की विशेषज्ञ, कॉउंसलर श्रीमती रीता तुली जिन्होने हज़ारो मामले महिला थाने मे बैठ कर परामर्श कर निपटाए है उन्होंने भी स्वीकार किया की कई महिलाएं दुर्भावनावश या बदले की भावना से साजिशन आरोप लगाती है! श्री दीपांशु शुक्ला जो की IIT टॉपर है उनके ऊपर जब पत्नी ने आरोप लगाए तब उन्होने निचली अदालत से लेकर हाई कोर्ट तक अपनी पैरवी स्वयं से की और 2015 मे जीत भी हासिल की एवं आज इंजीनियर की जॉब छोड़ कर विधि स्नातक बनकर उच्च न्यायालय मे एडवोकेट है और पीड़ितों की मदद कर रहे है!
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के इस अवसर में पुरुषों लिए लीगल सेमिनार का संचालन संस्था की महिला सदस्य श्रीमती डॉ. नेहा जैन एवं सी.ए.श्रीमती ऋचा दयाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया! संस्था की सदस्य श्रीमती सुरभि लाल एवं श्रीमती शबनम खान ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किये!
महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण हेतु बने कई कानूनों के बढ़ते दुरूपयोग की समस्या आज ज्वलंत रूप ले चुकी है! Crpc. 125 भरण पोषण (गुज़ारा भत्ता) कानून का दुरूपयोग इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि यह मध्यप्रदेश में 1000 करोड़ की इंडस्ट्री बन गया है! *गुज़ारा भत्ता* कानून का दुरूपयोग करते हुए कई तकनिकी, व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त पढ़ी, लिखी स्वस्थ महिलायें भी पारिवारिक विवाद बनाकर पति से अलग हो जाती है और न्यायालय में स्वयं को अबला बताकर बिना कोई काम किये कोई कर्तव्य पूरा किये बग़ैर पति से भरण पोषण की मांग कर रही है! ऐसी कुछ गलत महिलाएं मुफ़्त में लाखों रूपये गुज़ारा भत्ता लेकर अपना जीवन तो आनंद से बिता रही है किन्तु पति बिचारा पड़ताड़ित हो रहा है! पुरुषों की प्रताड़ना के इसी पीड़ा को संस्था के सदस्य श्री हनी चौरसिया, लेखक, निर्माता, निर्देशक ने एक विडिओ एल्बम `गुजारा भत्ता’ विषय पर अपना म्यूजिक एल्बम हरियाणा की म्यूजिक लेबल कंपनी सोनोटैक केसट के यूट्यूब चैनल “सोनोटेक पंजाबी” पर लॉन्च किया गया है जो की देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है! जिसमे मुख्य गायक एवं रैपर की भूमिका स्वयं हनी चौरसिया अदा कर रहे है! इसी गीत पर आज अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर पीड़ित पुरुषों की आवाज़ उठाते हुए हनी चौरसिया के साथ भाई वेलफेयर सोसायटी के 100 सदस्यों द्वारा लाईव प्रस्तुति दी गई!*
देश और समाज में पुरुषों के त्याग, बलिदान, और संघर्षों के कितने ही उदहारण मौजूद होने के बाद भी पुरुष दिवस कोई भी नहीं जनता है, जबकि हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, पिता दिवस, बाल दिवस से लेकर प्रयावरण दिवस तक मनाते हैं मगर भारत में पुरुष आधी से ज़्यादा आबादी होते हुए भी उपेक्षित है! अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर देश अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस सेलिब्रेट करता है मगर भारत मे आज भी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है! पुरुष सिर्फ ATM मशीन नहीं है! पुरुष के सीने में भी दिल है! मर्द को भी दर्द होता है! कहता नहीं पर हां होता है!
लीगल सेमिनार में प्रदेश के 300 से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया! समापन पर संस्था के अध्यक्ष श्री ज़की अहमद ने सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्याप्त किया!