आश्रित परिवार को दिया 60 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग।

सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो में कार्यरत संतोष कुमार शेषकर सहायक अभियंता जिनका आकस्मिक निधन सारनीे में हुआ । स्व सुरक्षा निधि समिति सारनी द्वारा उनकी पत्नी नीतिशा शेषकर को आर्थिक सहायता के रूप में रुपये साठ हजार का चेक भुगतान पत्र उनके निवास सुपर सी 164 पर दिया । स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य नियमित सदस्यों के परिवार को आकस्मिक निधन पर आर्थिक सहायता देना है । कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी स्व सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं । समिति के नियमित सदस्य जो सेवानिवृत्त / स्वैच्छिक सेवा निवृत्त होते हैं , उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है । वर्तमान में सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारी समिति को अनुदान स्वरूप आर्थिक सहयोग निरंतर कर रहे हैं , समिति उनके सहयोग के लिये कृतज्ञ है । श्रीसिगाजी ताप विद्युत गृह स्थानान्तरित हुए कर्मचारी अधिकारीयो का रिकॉर्ड भी अपडेट किया जा रहा है । श्रीमती नीतिशाा शेषकर को साठ हजार रुपये का भुगतान पत्र देते हुए समिति के सचिव अंबादास सूने । इस मौके पर कपिल बंसोड सहायक अभियंता , योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव स्व सुरक्षा निधी समिति, नितेश कुमार झरबडे सहायक अभियंता संधारण योजना प्रकोष्ठ भी उपस्थित थे।