आर टी एच पाथाखेड़ा, किंग सूटर पाथाखेड़ा ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 8 मे पहुंची लोकल ग्रुप से सुपर आठ मे पहुंचने वाली टीम शिवा इलेवन पाथाखेड़ा, आरटीएस पाथाखेड़ा,क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा, थलाइवा चोपना,किगं सूटर पाथाखेड़ा

RAKESH SONI

आर टी एच पाथाखेड़ा, किंग सूटर पाथाखेड़ा ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 8 मे पहुंची

लोकल ग्रुप से सुपर आठ मे पहुंचने वाली टीम शिवा इलेवन पाथाखेड़ा, आरटीएस पाथाखेड़ा,क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा, थलाइवा चोपना,किगं सूटर पाथाखेड़ा

सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच आर टी एच पाथाखेड़ा एवं एल आई सी बगडोना के बीच खेला गया।खेल शुरु होने से पहले देश की जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर के दुखद निधन पर खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति ने 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। पहला मैच आर टी एच पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर टी एच पाथाखेड़ा ने

निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए जो इस प्रतियोगिता का सर्वोच्च स्कोर है। 207 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल आई सी बगडोना ने 10 ओवर ऑल आउट होकर 102 रन ही बना पाई और यह मैच आर टी एच पाथाखेड़ा 105 रन से जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अन्ना रहे जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया 63 रन 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का दूसरा मैच आरसीसी शोभापुर और किंग शूटर पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें किंग शूटर पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 120 रनों का लक्ष्य केसीसी शोभापुर के सामने रखा । लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीसी शोभापुर ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 89 रन ही बना पाई और यह मैच 31 रनों से हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच किंग शूटर पाथाखेड़ा के शिवा जिन्होंने 3 विकेट एवं बल्ले से 35 रन बना कर मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद सतीश चौरे, मोहम्मद ताहिर,शासकिय कन्या शाला के व्याखता रामप्रसाद जवजारे,रंजीत सिंह जीपी सिंह सुभाष सिंह नन्हे सिंह मनीष मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे योगेश बर्डे राजा गोहे संजीत चौधरी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!