आर्दश क्लब आमला ने ओम साई तोरनवाड़ा और स्टार इलेवन मेहतपुर को हराकर सुपर 8 मे पहुंची
सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
तेरहवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच बमोरी क्रिकेट क्लब रायसेन एवं स्टार इलेवन महतपूर के बीच खेला गया।। स्टार इलेवन महतपूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन महतपूर ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए । 164 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बमोरी क्रिकेट क्लब रायसेन ने 12 ओवर मे 7 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई और 63 रनों से यह मैच हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच स्टार इलेवन महतपूर के आकाश रघुवंशी जिन्होंने अपने बल्ले से 16 गेदं पर 52 रन मार कर मैन ऑफ द मैच बने।
आज के दिन का दूसरा मैच ओम साई क्लब तोरणवाडा और आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला के बीच खेला गया। जिसमें ओम साई क्लब तोरणवाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में ऑल आउट होकर महज 59 रन ही बना पायी 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला ने पांचवें ओवर मे लक्ष्य हासिल कर मैच 10 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटू जिन्होंने 22 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का तीसरा मैच आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला और स्टार इलेवन मेहतपुर के बीच खेला गया आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला ने टॉस जीतक कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टार इलेवन मेहतपुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट पर 97 रन बनाएं एवं 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला ने 11 वे ओवर में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया मैच के मैन ऑफ द मैच वासु जिन्होंने 20 गेंद पर 46 रन बनाए । मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मिडिया सह प्रभारी विशाल बत्रा,गायत्री शक्तिपीठ सारणी के प्राचार्य जी एस ठाकुर,नपा ऐई व्ही के जैन एवं उपयंत्री रविन्द्र बराठे मंडल महा मंत्री किशोर बरदे प्रकाश शिवहरे चंद्रभान सिंह रघुवंशी रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह नन्हे सिंह प्रमोद कुमार सिंह योगेश बर्डे लक्ष्मन साहू प्रकाश डेहरीया मुकेश यादव गणेश मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी राजा पण्डाग्रे रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements