आयुष्मान योजना एक छल, सभी आयुष्मान कार्ड धारियों को शुरू से सहायता प्रदान करे सरकार :- हितेश निरापुरे

RAKESH SONI

आयुष्मान योजना एक छल, सभी आयुष्मान कार्ड धारियों को शुरू से सहायता प्रदान करे सरकार :- हितेश निरापुरे

 सारणी के गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को मदद दिलाने कलेक्टर से फिर मिले किसान कांग्रेस के हितेश निरापुरे 

सारणी:- सारणी के गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को हाल ही में अपनी कोरोना पीड़ित पत्नी का बैतूल के निजी अस्पताल में इलाज का लंबा चौड़ा बिल चुकाने के लिए अपना मकान तक बेचना पड़ा, निजी अस्पताल के इलाज से लाभ नहीं मिलने पर पत्नी का इलाज अभी भी बैतूल के निशुल्क अस्पताल ओम चिकित्सालय में चल रहा है, जिससे उन्हें अब काफी आराम है। पूर्व मंत्री, मुलताई विधायक एवम् जिला उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन पर गरीब मजदूर की परेशानी को देखते हुए किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री हितेश निरापुरे ने गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को उनका मकान वापस दिलाने के लिए आर्थिक सहायता हेतु कलेक्टर बैतूल को 10 दिन पहले आवेदन दिया गया था जिस पर कलेक्टर बैतूल द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के 10 दिन बाद भी किसी भी तरह की मदद नहीं मिलने पर जिला महामंत्री हितेश निरापुरे कल श्री विनोद चिकाने के साथ कलेक्टर बैतूल से फिर से मुलाकात कर जल्द से जल्द पीड़ित को मदद दिलाने के लिए गुहार लगाई।

हितेश निरापुरे ने बताया कि पूर्व में कलेक्टर बैतूल द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पीड़ित का आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा देने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सहायता दे दी जाएगी, पर पीड़ित का आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने पर भी अभी तक किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई। कल हुई चर्चा में अब कलेक्टर बैतूल द्वारा कहा जा रहा कि 10 मई से इलाज कराने वालों को ही आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाएगा।

जिला महामंत्री हितेश निरापुरे ने शासन से मांग की है कि शासन गरीबों के साथ छल करना बंद करे और आयुष्मान योजना का लाभ शुरू से देते हुए कोरोना से पीड़ित सभी आयुष्मान कार्ड धारी को निजी अस्पताल के लंबे चौड़े बिल से छुटकारा दिलाते हुए योजना का लाभ दिलायें और श्री विनोद चिकाने के प्रकरण पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उन्हें उनका मकान वापस दिलाने आर्थिक सहायता प्रदान करें।

कलेक्टर बैतूल द्वारा जिला महामंत्री को मजदूर विनोद चिकाने को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जाने एवम् सभी आयुष्मान कार्ड धारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने शासन स्तर से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!