आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 15 के वार्डवासियों के साथ बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर नपा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
सारणी। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा की वार्ड नंबर 15 में मूलभूत सुविधाओं का लगातार अभाव बना हुआ हैं वर्तमान बीजेपी पार्षद ने अपने जनता के सेवक के पार्षद पद से पूर्व में इस्तीफा दे दिया है अब जनता को उनका अधिकार दिलाने के लिए स्वयं को मशक्कत करनी पड़ रही हैं जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों के द्वारा जनता की बिजली पानी जैसी मूलभूत दैनिक जरूरत में किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं विगत कई वर्षों से WCL की लाइन से गेर कामगारों के द्वारा उपयोग करते आ रहे हैं जन प्रतिनिधियों की उदासीन रवैए और आरोप प्रतिरोप व भ्रष्ट व्यवस्था राजनीति की भेट आम जनता चढ़ रही हैं इस विषय पर वार्ड 15 के नागरिकों के द्वारा आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वार्ड वासियों की बिजली पानी की आपूर्ति के लिए गुरुवार को दोपहर 1 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा।