आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कलेक्टर को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सारणी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी जी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महंगाई रूपी डायन को कम किए जाने को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की जहाँ एक ओर प्रदेश की जनता महामारी से पीड़ित हैं जन सामान्य ने अपनों को खोया है इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में लाखों लोगों की मृत्यु हुई हैं,उसके अलावा इस बीमारी के कारण लोगों की जमा पूंजी भी निजी अस्पतालों की लूट की भेंट चढ़ गई हैं।
जबकि उनके पास रोजगार भी नहीं है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके महंगाई को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।
पेट्रोल डीजल के अधिक दामों की वजह से आवागमन एवं ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है,जिससे सामान्य जन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।
जिला अध्यक्ष शहरी रितेश शर्मा ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले खाद्य तेल के दाम लगभग 85रु लीटर हुआ करते थे जो कि अब 200रु के पास पहुंच चुके हैं।इसी प्रकार से प्रत्येक दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ रहें हैं।
इसके अतिरिक्त दवाइयों के जो दाम 2 वर्ष पूर्व हुआ करते थे अब उनमे 25 से 180% तक बढ़ोतरी हुई है,जिससे कई जीवन उपयोगी दवाइयों की कीमतें लगभग दोगुनी से भी अधिक हो चुकी हैं। इसी प्रकार से रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि से कई स्थानों पर प्रदेश की जनता ने परंपरागत चूल्हे अपना लिए हैं,जिसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा हैं,साथ ही साथ पर्यावरण पर भी पड़ रहा है।
जिला उपाध्यक्ष हरिराम पवार ने कहां की बिजली बिल के नाम पर भी प्रदेश की आपदाग्रस्त जनता को बिजली कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से लूटा जा रहा है सरकार के इशारों पर।
जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने कहां की इस भीषण महंगाई व वैश्विक महामारी के दौर में सामान्य व्यक्ति का जीवकोपार्जन अत्यंत दुष्कर हो गया है।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस महंगाई के विरोध को लेकर प्रदेश महामहिम राज्यपाल जी से अनुरोध किया है है कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पेट्रोल के दाम ₹97 और डीजल के दाम ₹88 अपने राज्य करों को कम रखकर दिल्ली की जनता के लिए उपलब्ध करा रही है उसी तरह मध्यप्रदेश में भी तत्काल ही पेट्रोल डीजल से अतिरिक्त शुल्क,सेस हटाकर वैट कम किये जाएं,ताकि मध्यप्रदेश की जनता को भी पेट्रोल और डीजल ₹97 और ₹88 में उपलब्ध हो सके, जिससे आम आदमी को महंगाई से कुछ राहत मिल सके,यदि राज्य सरकार द्वारा अपने असीमित व अनर्गल राज्य करों को अविलम्ब कम नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश वासियों को महंगाई से निजात दिलाने बावत जनहित में आंदोलन हेतु विवश होगी इस ज्ञापन में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अजय सोनी,शहरी जिलाध्यक्ष रितेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिराम पवार, जिला मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम भूमर कर, कमल किशोर खाकरे, जिला सचिव (अ.स. प्रकोष्ठ) सलाउद्दीन अंसारी, जिला सचिव (यूथ विंग) आकाश मालवी, बैतूल विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी रोहित पाल, सदस्य मुमताज खान, वसीम शेख उपस्थित थे।