आम आदमी पार्टी ने आज एसडीओपी सारणी को जिला कलेक्टर के नाम निजी अस्पतालों के समस्त बिलों की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा।

RAKESH SONI

आम आदमी पार्टी ने आज एसडीओपी सारणी को जिला कलेक्टर के नाम निजी अस्पतालों के समस्त बिलों की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सारनी:- आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने जिला कलेक्टर से ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की है कि बैतूल जिले के जिन निजी अस्पतालों से Covid-19 के उपचार के लिए जिन अस्पतालों का अनुबंध पिछले वर्ष और इस वर्ष किया गया हैं उसमें मरीजों के परिजनों से जो राशि उपचार में ली गई हैं वर्ष 2020/2021 में उन समस्त बिलों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए और ये उपचार की राशि का निर्धारण किसकी अनुमति व जिला प्रशासन के द्वारा कब ये समिति बनाई गई जिस ने ये दर निर्धारित की थी या शासन से कोई दर निर्धारण को लेकर कोई आदेश आया था जिसके तहत् निजी अस्पताल के संचालकों ने मरीजों से उपचार की ये दर मरीजों से ली।
अजय सोनी ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कब-कब इन अनुबंधित Covid के निजी अस्पतालों में मरीजों से उपचार में राशि किस आधार पर ली जा रही हैं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने क्या निगरानी की या कभी जानना चाहा,क्या इस विषय पर कभी मरीजों से उन जिम्मेदार अधिकारियों ने चर्चा की या उन मरीजों को अस्पताल द्वारा दिए गए बिल देखे या कभी उन अस्पतालों में ली जाने वाली राशि की जानकारी की सुध ली गई,अगर ऐसा सब कुछ उन्होंने किया तो ये जो उपचार की दर को लेकर जो जनता और राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज किया गया उसमें एक निजी लश्करे अस्पताल के द्वारा राशि मरीज से ज्यादा मात्रा में ली गई इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक कच्चा बिल अस्पताल के द्वारा दिया गया था उससे हमें भी ज्ञात हुआ और हमने भी इसकी सत्यता की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया की एसडीएम बैतूल को उस दिन ही व्हाट्सएप पर लिखित रूप से दिया भी था जिसमें अस्पताल संचालक और प्रशासनिक अधिकारियों ने माना कि मरीज के साथ गलत तो हुआ हैं।

आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने अब जिला कलेक्टर महोदय जी से कहा है कि वर्ष 2020/2021 से Covid के उपचार में अनुबंधित उन समस्त निजी अस्पताल के द्वारा जो मरीजों को कच्चे पक्के बिलों को परिजनों को दिया गया हैं उन समस्त बिलों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए व ज्यादा मात्रा में ली गई उपचार की राशि को उनके परिजनों को वापस कराया जाए व इन अस्पतालों के द्वारा किस आधार पर किसके दर निर्धारण के आदेश पर ये राशि ली गई इसकी भी जांच कर दोषी ज़िम्मेदार अधिकारियों जो अपनी जिम्मेदारियों से विमुख होकर ऐसी लूट को सह प्रदान कि व उन निजी अस्पतालों पर जिन्होंने शासन और प्रशासन के द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा का भुगतान मरीजों से करवाया उन सभी पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम “2005” की भिन्न भिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जानी सुनिश्चित किया जाए और इस Covid के दौर में आम जनता को लूट से निजात दिलाने की व इस विषय पर की गई कार्यवाही से हमें भी अवगत कराने की व निजी अस्पतालों के बाहर मरीजों से इस तरह की लूट कि देख रेख करने की इस आपदा में जिला प्रशासन की मदद के लिए आदमी पार्टी जिला बैतूल को अनुमति प्रदान की जाने की मांग की इस ज्ञापन पत्र को सौंपने में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान,पार्टी के युवा नेता इकबाल खान जी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!