आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने म प्र पा जेनरेटिंग के एमडी से चर्चा की कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मिला लाभ
कंपनी के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने पर उपचार हेतु 3 लाख रुपए अग्रिम स्वीकृत।
सारणी :- भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम एवं भाजपा वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा द्वारा आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से चर्चा हुई जिसमें आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) से चर्चा करते हुए कहां की बढ़ते कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को भी कार्य के दौरान कोरोना महामारी से जूझना पड़ रहा है और पिछले कुछ दिनों में मंडल के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं ऐसे कर्मचारियों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए उन्हें उपचार हेतु अग्रिम राशि प्रदान की जाए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयास से पावर जेनरेटिंग कंपनी ने कोरोना पॉजिटिव आने पर कर्मचारियों को 3 लाख रुपए तुरंत भुगतान सीधे उनके खाते में देना शुरू कर दिया है। विधायक जी के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए समस्त कर्मचारियों के परिवार वालों ने उनके कार्य की सराहना करते हुए सभी ने धन्यवाद प्रेषित की है ।