आमला पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार ।

RAKESH SONI

आमला पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार ।

आमला:- दिनांक 18-19.05.2021 की रात में माचना नदी के पुल के पास रोड पर ग्राम मोरडोंगरी निवासी रूपलाल पिता भददू उड़के उम 35 साल निवासी ग्राम मोरडोंगरी थाना आमला का अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गयी थी अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्वा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में तत्काल टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश की गयी, जिसमें 1. लक्ष्मण पिता मिश्री धुर्वे उम्र 24 साल निवासी ग्राम करंजीघाट ठानीरैयत थाना आमला, 2. महेश पिता रोशन उइके उम्र 27 साल निवासी ग्राम कन्हडगांव हाल निवासी करंजीघाट, 3. नरेन्द्र उर्फ नरेश उर्फ नारायण पिता सायबू उइके उम्र साल निवासी ग्राम ठानीमाल पर संदेह हुआ थाना आमला पुलिस द्वारा कस्टङी में लेकर बारिकी से पूछताछ की गयी, जिसमे आरोपियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.05.2021 दिन सोमवार को तीनो के द्वारा मोरडोंगरी निवासी रूपलाल से शराब पीने एवं जादू टोने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके कारण आरोपीगण द्वारा रूपलाल की हत्या करने की योजना बनायी और दिनांक 18.05.2021 को रात के अंधेरे में मौका देखकर तीनो आरोपीगण द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर रूपलाल पिता भददू उइके निवासी मोरडोंगरी का माचना नदी के पुल के पास स्थित टेकडी किनारे हत्या कर लाश को घसीटकर आड में छिपा दिया फिर लाश को ऐक्सीडेंट का रूप देने के योजना बनाकर रूपलाल की लाश को घसीटते हुए माचना नदी के पुल के पास रोड पर ले जाकर छोड़ दिया जिससे लगे की रूपलाल की मौत ऐक्सीडेंट से हुई है।उपरोक्त अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा उनि उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी बोडखी सउनि पंचम सिंह उइके, प्र०आर० अनंतराम लोधी, प्र०आर० बलराम सरेयाम आरक्षक विनय प्रताप, आरक्षक सचिन की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!