आप ने अंत्योदय दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने मुख्यमंत्री के नाम नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सारणी। अंत्योदय दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सारणी में आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने मुख्यमंत्री के नाम आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन। जिला उपाध्यक्ष सपन कामला ने बताया कि अंत्योदय दीनदयाल स्वरोजगार योजना के तहत नगर पालिका सारणी में सैकड़ों लोगों ने 2 लाख रुपए के इस स्वरोजगार योजना में अपना आवेदन जमा किया था अपने निजी व्यवसाय की शुरुवात को लेकर जैसा की पूर्व में नगर पालिका ने जो शासन के आदेश अनुसार दस्तावेज़ आवेदन के दौरान फॉर्म भरते समय हितग्राहियों से मांगा था वो समस्त दस्तावेज़ व्यवसाय से जुड़ी प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जानकारी भी उन समस्त आवेदन कर्ताओं ने नगर पालिका में जमा कर दी है लगभग अब 2 माह से ज्यादा होने को अा रहे हैं अभी तक नगर पालिका और बैंकों के वो हितग्राही सिर्फ चक्कर लगा रहे हैं आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी की अंत्योदय दीनदयाल स्वरोजगार योजना के तहत जिन बैंको से इस योजना में हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा उन बैंको की जानकारी और कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा उन आंकड़ों को आपको नगर पालिका को अवगत कराया जाना चाहिए था। इस योजना के फॉर्म में बैंको के लोन के नियमों की जानकारी के कॉलम होना चाहिए जिससे आवेदकों को अवगत कराया जाना चाहिए था कि बैंक के नियमनुसार जो पात्रता रखता वो ही नगर पालिका में आवेदन करता पर ऐसा आपकी इस योजना में कहीं उल्लेखित नहीं हैं। योजना के तहत योजना के फॉर्म में मांगी गई जानकारी के तहत अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी जमा की हैं जिसमें उन्हें सैकड़ों रुपए खर्च करने पड़े हैं और फोटो कॉपी में भी उन्हें पैसे खर्च करने पड़े हैं आपकी सरकार की खानापूर्ति और वोट की राजनीति में अधूरी जानकारी की योजना से जनता को परेशान होना पड़ रहा हैं। आम आदमी पार्टी जिला बैतूल मुख्यमंत्री महोदय जी ज्ञापन के द्वारा ये मांग करती हैं की सारणी में उन तमाम आवेदकों जिन्होंने आवेदन नगर पालिका सारणी में जमा किया हैं और बैंको के अपनी संस्था के नियम कायदों की वजह से आम नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाने के कारण अब नगर पालिका और बैंको के धक्के खाने पड़ रहें हैं इस योजना में भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ती हुई पूर्णतः प्रतीत हो रही हैं इस योजना में आवेदकों को बिना रिश्वत व मानसिक प्रताड़ना के उन्हें स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए इस मांग में पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी,जिला उपाध्यक्ष सपन कामला,जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम भुमरकर,विकाश शीलू,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान,अ.प्र.जिला सचिव सलाउद्दीन अंसारी,शेख रमजान मंसूरी,मुमताज खान,तपन मण्डल,सतीश धुर्वे,रियाजुद्दीन,रमा रॉय,सीमा केवट,उमा सोलंकी,लता मानकर,नीलम नायर जी उपस्थित रहें।