आपसी विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या

RAKESH SONI

आपसी विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या

सारणी। एक पुत्र ने आपसी विवाद के चलते अपने ही पिता की कर दी हत्या, दरअसल मामला सारणी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शोभापुर कॉलोनी कैलाश नगर की है। घटना करीब 12:00 बजे की है। जब एक पुत्र जयदीप उर्फ जयप्रकाश चौरसिया उम्र 45 वर्ष ने घरेलू आपसी विवाद के चलते अपने ही पिता रामासन चौरसिया, उम्र 70 वर्ष की वसूले से सिर पर मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक डब्ल्यूसीएल का सेवानिवृत्त कर्मचारी था। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पाथाखेड़ा पुलिस, चौकी प्रभारी राकेश सरियाम एवं एसडीओपी सारणी महेंद्र सिंह चौहान मौका ए वारदात पर पहुंचे जहां घटनास्थल की जांच कर शॉव का पंचनामा किया गया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरेयाम ने बताया की जल्द ही पिता के हत्यारे पुत्र को पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद मामले का पूर्ण रूप से खुलासा हो पाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!