आपदा में युवाओं को आगे आना चाहिए – भूषण कांति

RAKESH SONI

आपदा में युवाओं को आगे आना चाहिए – भूषण कांति

सारणी। राहुल गांधी,कमलनाथ,सुखदेव पांसे की मंशा अनुसार बैतूल कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा निरंतर जरूरत मंदों को भोजन एवं मास्क वितरण किया गया ।कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहाँ की लगातार विगत पांच दिनों से अपने साथियों के साथ हमनें जो भोजन वितरण की मुहिम चला रखी थी आज उसका अंतिम दिन था और यह संकल्प लिया जब भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विपदा आयेंगी हम इसी तरह नि: स्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुयें विपदा के समय हमेशा क्षेत्र वासियों के साथ खड़े रहेंगे।

समाजसेवी रणवीर सिंह ने कहाँ की कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं जन हितैषी कार्य में शामिल होने का अवसर मिला उसके लियें कांग्रेसआईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की टीम का आभार मानते हुयें आने वालें समय में भी तन मन धन से सहयोग देने का विश्वास दिलाया और अन्य युवा साथियों से भी आगे आने की अपील की।

एनएसयूआई के जिला पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र वाडिवा ने कहाँ की हम सभी युवा अगर ठान ले तो हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकते हैं।

भूषण कांति ने कहाँ की मैं बैतूल जिले के समस्त कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ता पदाअधिकार का आभार व्यक्त करता हूँ की निरंतर सभी का सहयोग रहा,इस कार्यक्रम में समाजसेवी रणवीर सिंह,एनएसयूआई के जिला पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र वाडिवा,हेमंत धोटे,रोहन झडबडें,मोहित महाले पूरी मुहिम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!