आदर्श ग्राम बाचा एक बार जरूर जाना:- सुनील सरियाम
सारणी। आदर्श ग्राम बाचा में पहुंचकर समाजसेवी सुनील सरियाम ने वहां पर ग्रामीण युवाओं द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को देख कर बहु चकित हो गये ।ग्राम का चौमुखी विकास करना हो तो ग्राम बाचा को मॉडल बनाना चाहिए ग्राम में जल संरक्षण, स्वच्छता ,पर्यावरण पारंपरिक ऊर्जा को लेकर ग्राम में ग्रामीणों एवं युवाओं द्वारा उत्तम कार्य किए गए हैं जिले के प्रत्येक गांव में युवाओं का एक दल बनाकर प्रत्येक गांव को आदर्श ग्राम बाचा की तरह विकसित करने का कार्य युवाओं को करना चाहिए जिस प्रकार अनिल उईके जी द्वारा अपने ग्राम के विकास में हरसंभव प्रयास करना एक आदर्श युवा का उदाहरण है
उनके सहयोगी राजेंद्र कवडे (सरपंच) संजीव नामदेव (सचिव) मिथिलेश कवड़े ,देवसु कवड़े सोलर चैनलों संधारण कार्य करते हैं और ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नहीं आने देते हैं जिससे कि वह पारंपरिक ऊर्जा का भरपूर उपयोग कर पाते हैं। आदर्श ग्राम बाचा में पूरनलाल परते जिला संयोजक विद्या भारती जनजाति क्षेत्र की शिक्षा बैतूल भी साथ में रहे।