आदर्श गायत्री विद्या पीठ में किया ध्वजारोहण
सारणी। सारणी स्थानीय आदर्श गायत्री विद्या पीठ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री पी जे शर्मा तथाविशेष अतिथि डॉ श्याम बी घोटकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष श्री जे डी कवड़कर उपाध्यक्ष श्री मुनेश दवंडे सचिव श्री के के सोनी श्री मदन सिंह रघुवंशी श्री लाल जी रघुवंशी श्री महेंद्र सिक्केवाल प्राचार्य जी एस ठाकुर प्रधान पाठक श्री ए एस नगदे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई-बहन शालेय शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisements