आज 100 बिस्तरों की क्षमता में से 30 बेड का सूर्यपुत्री माँ ताप्ती कोविड केयर सेंटर शुभारंभ किया गया:- भाऊ हेमंत विजयराव

RAKESH SONI

आज 100 बिस्तरों की क्षमता में से 30 बेड का सूर्यपुत्री माँ ताप्ती कोविड केयर सेंटर शुभारंभ किया गया:- भाऊ हेमंत विजयराव

मुलताई:- भाऊ हेमंत विजयराव देशमुख जी,संगठन, सरकार,समाज के विशेष प्रयासों के चलते
COVID19 संकटकाल में संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के मरीजों के बेहतर उपचार हेतु प्रारंभ किया गया 100 बिस्तरों की क्षमता में से 30 बेड का सूर्यपुत्री माँ ताप्ती कोविड केयर सेंटर कामथ मुलताई पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया जिसमें सरकार के द्वारा बेड, नर्सिंग स्टाफ, संगठन के चाय नाश्ता,आयुवैदिक दवाई, समाज संगठनों के द्वारा भोजनालय,दूध मरीजो के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

हारेगा कोरोना
जीतेगा मध्यप्रदेश

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!