आज निवास से COVID19 संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक की इंदौर, जबलपुर और टीकमगढ़ की विशेष समीक्षा की।
भोपाल:- होम आयसोलेशन और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जाए। दोनों व्यवस्थाओं में लोगों का विश्वास विकसित करने की आवश्यकता है। यदि कोरोना प्रभावितों को हम यहां स्वस्थ करने में सफल रहे तो अस्पतालों के भार को कम किया जा सकेगा।
मैं स्वयं होम आयसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे व्यक्तियों से फोन पर बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी लूंगा। प्रभारी मंत्री सम्पर्क में रहें। लोगों से फीडबैक लेने की व्यवस्था भी की जाए और उनके संतुष्टि स्तर की जानकारी भी ली जाए। प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता – प्रदेश में कल 414 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई, जबकि खपत 375 मीट्रिक टन हुई। ऑक्सीजन की 30 अप्रैल तक आपूर्ति की मांग के अनुरूप व्यवस्था है। रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों, अवैध संग्रहण करने वालों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। पुलिस कठोरतम कार्रवाई करें।
कोरोना के वर्तमान परिदृश्य में आज पहला दिन है जब केस की संख्या में कमी आयी है। कल की तुलना में 160 केस कम आए हैं। आज 12 हजार 727 केस रिपोर्ट किए गए। इसी प्रकार आज 8 हजार 937 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। ये दोनों आँकड़े वर्तमान परिदृश्य में सकारात्मक हैं। प्रदेश के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आयी है। कल यह 25.3% थी। जो आ 24.8% हुई है। केन्द्र सरकार के कार्यालयों से आग्रह किया गया है कि 10% उपस्थिति के साथ कार्य करें। इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। 51 जिलों में 124 कोविड केयर सेंटर हैं, इनमें 7,093 बिस्तरों की व्यवस्था है। मैंने निर्देश दिए कि जिस भी व्यक्ति में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखते हैं, उसे तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। जिला कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की पहुंच 94% मरीजों तक हो गई है। डॉक्टर दिन में दो बार होम आयसोलेशन के मरीजों से बात कर रहे हैं।
आज निवास से COVID19 संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक की इंदौर, जबलपुर और टीकमगढ़ की विशेष समीक्षा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements