रविवार जलेगी बाबा श्याम की पावन ज्योत होंगा भव्य कीर्तन

RAKESH SONI

रविवार जलेगी बाबा श्याम की पावन ज्योत होंगा भव्य कीर्तन

सारनी:- सारनी नगर में रविवार 27 फरवरी को बाबा खाटूश्याम जी के भव्य कीर्तन का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर मेन रोड पाथाखेड़ा मैं शाम 6 बजे से शुरू होगा जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार 56 भोग इत्र वर्षा भव्य दरबार सजाया जायेगा श्याम प्रेमी विक्की राजपूत ने बताया कि बैतूल के जाने-माने भजन गायक और बाबा श्याम के अनन्य प्रेमी जो कि संस्कार टीवी,आस्था टीवी और कात्यानी टीवी पर अपने भजनों की प्रस्तुति देने वाले मनोज कामडे़ अपने मधुर वाणी से भजन गाकर बाबा श्याम को रिझायेंगे साथ ही इटारसी के एन पी प्रजापति बैतूल की रश्मि प्रधान सारनी की सोनम ब्रम्हे सारनी के राहुल कापसे अपने भजनों से बाबा श्याम को मनाएंगे और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। समिति के श्याम प्रेमियों ने नगर के समस्त भक्तो से और बाबा श्याम के प्रेमियों से निवेदन है कि इस भव्य कीर्तन में शामिल होकर भजनों का आनन्द ले एवं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!