आज कोरोना महामारी से बचाव हेतू मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्री विधायक सुखदेव पांसे जी द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया
मुलताई :- आज कोरोना महामारी से बचाव हेतू मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्री विधायक सुखदेव पांसे जी द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके दूसरे दिन आज विधायक श्री सुखदेव पांसे जी, मुलताई नगर के इंदिरा गांधी वार्ड, छोटी कामथ एवं बड़ी कामथ में पहुंचे जहां वार्ड वासियों एवं ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव एवं उपाय बताये तथा कोरोना बीमारी के होने वाले सभी लक्षणों से अवगत कराया और वहीं इंदिरा गांधी वार्ड, छोटी कामथ एवं बड़ी कामथ के ग्रामीणों एवं वासियों को कोरोना बीमारी से सुरक्षा उपाय हेतु घर-घर जाकर मास्क वितरित किये |
श्री सुखदेव पांसे जी ने कहां कि सरकार कोरोना की रोकथाम एवं उपचार के मामले में नाकाम साबित हुई है केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में कोरोना से निपटने का कोई प्लान नही बताया गया। सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिये है आज स्थिति यह है कि अस्पतालों में बेड खाली नही है कोरोना के टेस्ट नही हो रहे है जिनके हो रहे उनकी रिपोर्ट समय पर नही आ रही है। अस्पतालाों में न वेन्टीलेटर है न ऑक्सीजन न दवाईयां |
अस्पतालों का बजट नदारद हैं, इस अवसर पर श्री सुखदेव पांसे जी के साथ पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय यादव, शिवकुमार माहोरे, नितेश साहू, उमेश पिंटू ठाकरे, सुमित शिवहरे, सतीष शिवहरे, सुरेश पौनीकर, डॉ. प्रकाश डोंगरे, आशीष सोनी, पाशा खान, आसीफ लोहार आदि उपस्थित थे |