आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज गांधी जयंती पर सम्मानित व पुरस्कृत होंगे सफाईकर्मी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से नगर पालिका कार्यालय ने आयोजित होगा।

RAKESH SONI

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज गांधी जयंती पर सम्मानित व पुरस्कृत होंगे सफाईकर्मी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से नगर पालिका कार्यालय ने आयोजित होगा।

 

निकाय स्तर पर 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव

 

 

सारनी। देश की आजादी के 75 साल और इस दौरान देश की प्रगति का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की जा रही है। इस अभियान के तहत देष की उपलब्धियों का प्रदर्षन करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में एक नए शहरी भारत की फिर से कल्पना की गई। इस अवसर पर शनिवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।

 

नगर पालिका परिषद सारनी के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम के निर्देशन में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महोत्सव के तहत शनिवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर जनसेवक (सफाईकर्मियों) का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गरीमामयी कार्यक्रम में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सभी औपचारिक, अनौपचारिक कार्यरत स्टॉफ, अपशिष्ट पृथकीकरण एवं संग्रहण स्टॉफ, सफाईकर्मी आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, मीडिया कर्मियों, स्व सहायता समूहों, मोहल्ला समितियों, रहवासी सोसाइटियों के लोगों के अलावा अन्य नवाचार करने वालों को शामिल किया जाएगा।
श्री भावसार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 27 एवं 28 सितंबर को कचरा अलग-अलग करो दिवस, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाल क्षेत्रों, मोहल्ला संघों और अन्य आवासीय संघों, स्व सहायता समूहों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। वहीं 29 व 30 सितंबर को सार्वजनिक शौचालयों सफाई हेतु जनभागीदारी अमृत उत्सव का आयोजन हुआ। 1 अक्टूबर को अपशिष्ट प्रबंधन से जुडे उद्यमियों का सम्मान किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार 1 अक्टूबर को वार्ड 36 स्थित आनंद परिसर बगडोना में कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा मोहल्ला स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!