आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अप्रैल 2021 की स्थिति में शासकीय एवं निजी संस्थाओं में रिक्त बेड की संख्या इस प्रकार है
बैतूल:- डीसीएचसी बैतूल 20,कोविड केयर सेंटर हमलापुर 19,कोविड केयर सेंटर आमला 01,कोविड केयर सेंटर आठनेर 07,कोविड केयर सेंटर भैंसदेही 16,कोविड केयर सेंटर भीमपुर 28,कोविड केयर सेंटर चिचोली 17,कोविड केयर सेंटर घोड़ाडोंगरी 20, कोविड केयर सेंटर शाहपुर 19,कोविड केयर सेंटर मुलताई 05, कोविड केयर सेंटर प्रभात पट्टन 15,कोविड केयर सेंटर सेहरा 18,ओम आयुर्वेदिक हॉस्पिटल 30-कुल 215 जबकि निजी चिकित्सालयों में राठी हॉस्पिटल 05, पाढर हॉस्पिटल 00, वैष्णवी हॉस्पिटल 08, संजीवनी हॉस्पिटल 00 ,काकोड़िया हॉस्पिटल 00,लश्करे हॉस्पिटल 05,आशीर्वाद नर्सिंग होम 02,लाइफ केयर 00,एस डी देवगांव 21, चौहान हॉस्पिटल 23, करुणा हॉस्पिटल 13, सिम्स हॉस्पिटल 11, कुल 88 एवं शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों में कुल उपलब्ध रिक्त बेड संख्या 303 हैं |
जिले में कुल बेड ( जनरल आइसोलेशन बेड 466, ऑक्सीजन बेड 357 एवं आई सी यू बेड 80 )सहित 904 हैं ,जिसमें भरे बेड संख्या 601 तथा कुल रिक्त बेड 303 हैं |
जिसमें रिक्त 36 ऑक्सीजन बेड एवं रिक्त 09 आई सी यू बेड सम्मिलित हैं |