‘आइए आंगनबाड़ी’ थीम पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 15 नवंबर से

RAKESH SONI

‘आइए आंगनबाड़ी’ थीम पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 15 नवंबर से

 

बैतूल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 नवंबर से ‘आइये आंगनबाड़ी’ थीम पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को समारोहपूर्वक नियमित रूप से संचालन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय कुमार जैन ने बताया कि कोविड-19 के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों का विगत दो वर्षों से अस्थायी रूप से संचालन बंद कर दिया गया था, जिसे पुन: नियमित रूप से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के ग्रामों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के घरों पर पीले चावल से आमंत्रित किया जाएगा। बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में आने पर तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीठा हलवा, खीर-पुड़ी स्वसहायता समूह के माध्यम से वितरित करने के लिए स्वसहायता समूह को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामों के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित/सूचित किया जा रहा है। मातृ सहयोगिनी समिति एवं शौर्या दलों के सदस्यों को भी ‘आइये आंगनबाड़ी’ थीम पर आमंत्रित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने आमजन से अपील की है कि अपने 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित रूप से भेजें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!