अब एंड्राइड एप पर मिलेगी सामाजिक न्याय योजनाओं की जानकारी

RAKESH SONI

अब एंड्राइड एप पर मिलेगी सामाजिक न्याय योजनाओं की जानकार

सामाजिक न्याय विभाग की अभिनव पहल

 

बैतुल:-  कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा सोमवार को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं तथा सहायता कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल माध्यम से प्रदाय करने हेतु एंड्रायड मोबाइल एप SWS MP लॉन्च किया गया।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की योजनाओं तथा सहायता कार्यक्रमों की जानकारी एंड्रायड मोबाइल एप द्वारा आमजन व सभी मैदानी स्तर पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तक उपलब्ध हो सकेगी। इस एप पर विभागीय योजनाओं के आवेदन फॉर्म, योजनाओं की पात्रता शर्तें सुलभ होने से योजनाओं का प्रचार-प्रसार व लोगों में जागरुकता हो सकेगी। यह मोबाइल एप सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री विशाल माकोड़े द्वारा डेवलप किया गया है, जिन्हें विभागीय उपसंचालक श्री संजीव श्रीवास्तव एवं एनआईसी की जिला सूचना अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया है। यह एप एंड्रायड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे सर्च कर या लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vishalam.SWS_MP के माध्यम से एंड्रायड मोबाइल पर इंस्टाल किया जा सकता है।
#JansamparkMP

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!