अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष का सारनी में हुआ भव्य स्वागत

RAKESH SONI

अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष का सारनी में हुआ भव्य स्वागत

 

 

सारणी। अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्य गुरूचरण खरे का सारनी आगमन पर सारनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अपर रेस्ट टाउस पर स्वागत किया गया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे ने बताया की मध्यप्रदेश अनुसूचित जन जाति के सदस्य गुरूचरण खरे एक दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ था जहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर चर्चा की उसके उपरांत डूलारा में हुई घटना के पीडितों के परिवार वालो से मुलाकात की एवं नगरपालिका सारनी पहुँच कर कर्मचारीयो की समस्या सुन उसके निराकरण का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में – वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति मनोज मालवे,रामू टेकाम ,तिरुपति एरोलू, मोहम्मद इलियास,मोनिका निरापूरे भूषण कांति,किशोर चौहान,राजेश डोईफोडे,पिंटिश नागले,नरेंद्र वाडीवा,हेमंत धोटे,गौतम नागले,तरुण पाल,पंचू खान,मनोज पंडित,विक्की सिंह,राफे बख्श,अनीता बेलवंशी,योगिता डोईफोडे,राहुल पाटिल,शांति पाल उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!