अध्यक्ष पद हेतु त्रिकोणीय मुकाबला।
सारणी। कोल नगरी शोभापुर के काली माई व्यापारी संगठन के अध्यक्ष पद हेतु आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था आज किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन वापिस नहीं लिया गया इस तरह अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब मैदान रमेश हारोडे़, राजेन्द्र माने व जोगेन्द्र सूर्यवंशी के बीच मुकाबला होगा ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु जमा किये गये फार्म का अवलोकन व जांच कर अंतरिम सुची आज जारी की गयी। 25 दिसबंर को होने वाले अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मे कुल 3 प्रत्याशी मैदान मे है।
इसके साथ ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपना सम्पर्क प्रारंभ कर सकते है।
Advertisements
Advertisements