अधिवक्ता संघ ग्वालियर एवं श्री धनवंतरी सुपर स्पेश्यिलिटी हाॅस्पीटल द्वारा ग्वालियर में स्थापित कोविड केयर सेंटर का आज ऑनलाइन लोकार्पण किया।

RAKESH SONI

अधिवक्ता संघ ग्वालियर एवं श्री धनवंतरी सुपर स्पेश्यिलिटी हाॅस्पीटल द्वारा ग्वालियर में स्थापित कोविड केयर सेंटर का आज ऑनलाइन लोकार्पण किया।

ग्वालियर:- विगत एक वर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत अधिक सुधार एवं विस्तार किया गया है और पूरा देश कोविड का डटकर मुकाबला कर रहा है।
ग्वालियर-चंबल अंचल में अनेक स्थाानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की दिशा में गंभीरता के साथ तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है, जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

जेए हॉस्पिटल एक ऑक्सीजन प्लांट लगे इस दिशा में कार्य किया जा रहे हैं। इसके साथ ही मुरैना में भी भारत सरकार द्वारा पूर्व से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है, वह भी जल्द पूर्ण हो जाएगा। इफको से भी श्योपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लेकर चर्चा हुई है। कुछ व्यावसायिक समूहों से भी इस अंचल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की चर्चा हुई है, ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को होने वाली ऑक्सीजन की कमी को पूरी तरह से दूर कर लिया जाएगा।

रेमेडिसीवर इंजेक्शन की भी मांग बढ़ी है। अभी प्रदेश में इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में है और एक सप्ताह में इसकी सप्लाई और अधिक सुचारू होने की संभावना है। आज ही मेरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा हुई है। पिछले साल कोविड के पहले दौर में ग्वालियर में इलाज के लिए 1500 सौ पलंग थे आज ये बढ़कर दो गुना अर्थात 3 हजार हो गए हैं। सामान्य पस्थिति में ग्वालियर में ऑक्सीजन की खपत 20 मीट्रिक टन है और इस समय 45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

बीमार का उपचार तो किया ही जा रहा है, लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकें, इसके लिए कोविड प्रोटोकाल के पालन की आवश्यकता है।
पिछली बार जब कोविड का संकट आया तो प्रधानमंत्री जी ने देश में लाॅकडाउन लगाया था। उसके पीछे दो कारण थे। एक तो इस महामारी के व्यापक रूप से फैलने का अंदाजा था और दूसरा इस महामारी से निपटने के लिए जितनी सक्षम स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत थी उतनी हमारे पास नहीं थी। लकिन पिछले एक साल में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश के सभी राज्यों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का कार्य किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!