अटल राज्य उत्कृष्टता एवं डॉ यू के शुक्ला स्मृति अवार्ड संपन्न
इटारसी। आज रविवार दोपहर कविवर भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन ऑडिटोरियम इटारसी में “अटल राज्य उत्कृष्टता एवं डॉ यू के शुक्ला स्मृति अवार्ड”समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम आयोजक दिलीप यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मंच संचालन सलोनी चौरे व अनिल केवट द्वारा किया गया सहयोगी टीम, फ़िज़ा खान, धनुराम यादव,अभिमन्यु यादव,मनीष जैसवाल,राहत खान अंजना तिवारी जी आकाश प्रजापति आदि शामिल रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पुष्पा द्विवेदी (मुख्य वाणिज्य कर अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे) कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट रमेश के.साहू जी द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी इटारसी राम स्नेही चौहान जी, थाना प्रभारी आरपीएफ देवेंद्र कुमार जी, मानव अधिकार संगठन प्रदेश महासचिव श्री अंकित ग्रोवर, विधायक प्रतिनिधि राकेश जाधव मौजूद रहे.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मरणोपरांत पुरस्कार स्वर्गीय श्री राधेश्याम यादव की स्मृति में उनके परिजनों को दिया गया, प्रथम बार डॉ यू के शुक्ला जी वरिष्ठ चिकित्सक जी की स्मृति में यह सम्मान डॉ रविन्द्र गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ जी को दिया गया ,वायोश्रेष्ठ पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में 76 वर्षीय श्री फूलचंद यादव को दिया गया, एवं विशिष्ट सेवा पदक आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार,इटारसी थाना प्रभारी आर.एस.चौहान, पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा, जीआरपी उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मा जी,थाना प्रभारी जीआरपी बी.बी.ताडिया जी, जीआरपी के एसआई चंद्रमा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, जी का सम्मान किया गया एवं “अटल उत्कृष्टता पुरस्कार” अंकित ग्रोवर,अशोक कुमार प्रसाद, मेघा पांडे, पूजा चक्रवर्ती, सलिप्ता राऊत,आशुतोष परीदा, तुषार तनय,सुशांत बहेरा अर्पिता परीदा, संस्कृति पटवा, सीमा दुबे, सुषमा सोए,आदि पचास विभूतियों को सम्मानित किया गया..कार्यक्रम का आभार दिलीप यादव व सलोनी चौरे ने किया।