अटल जी की जयंती के अवसर पर पीकेडी इलेवन ने बालाजी इलेवन को हराकर मैत्री मैच जिता।
सारणी। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर जन आर्दश स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पीकेडी 11 और बालाजी 11 के बिच मैत्री मैच का आयोजन कीया गया। जिसमे पी के डी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 129 रन बनाकर आल आउट हो गयी। पीकेडी इलेवन के कप्तान राकेश रघुवंशी ने 14 गेंद में 44 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बालाजी इलेवन 85 रन बनाकर आल आउट हो गयी। पीके d11 यह मैच 44 रनों से जीत लिया।मैच के आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह जीपी सिंह सुधा चंद्रा नन्हे सिंह भीम बहादुर थापा ने खिलाड़ियों का परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की।विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमला सारनी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पण्ड्राग्रे जी ने विजेता कप मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया।