अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल ने फिर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से हटाकर पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जोड़ने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एवं JH काॅलेज के सामने किया धरना प्रदर्शन।

बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बैतूल के समस्त इकाइयों के कार्यकर्ताओं एवं जिले के समस्त काॅलेजों के छात्रों ने बैतूल पहुंचकर JH काॅलेज बैतूल के सामने धरना दिया एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर महोदय जी को जिला स्तरीय ज्ञापन दिया सौंपा जिसमें अभाविप बैतूल जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि शिवाजी चौक ओपन ऑडिटोरियम स्टेडियम में समस्त कार्यकर्ता एवं छात्रों एकत्रित किया गया जिले से हजारों की संख्या में की संख्या में छात्रों ने उपस्थित हुई जिसमे मुख्य रूप से प्रान्त सहमंत्री निलेश गिरी गोस्वामी, विभाग संयोजक विनायक जी दुबे,विभाग छात्रा प्रमुख मुक्ता जी ढोलेकर, एवं जिले भर से कार्यकर्ता उपस्थित रहे ….