अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 73 वा स्थापना बड़ी ही धूमधाम से मनाया
बैतूल।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मध्यभारत प्रांत सहमंत्री निलेश गिरी गोस्वामी एवं जिला जनजाति प्रमुख देवेंद्र धुर्वे ने शहर के समस्त बड़े चौराहे के क्रांतिकारियों को माल्यार्पण कर एवं अधिकतम परिसर में पौधारोपण, मेहंदी कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, रंगोली कंपटीशन, घर घर मे क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित कर एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस की शाम को यादगार बनाया
परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं नगर सहमंत्री पराग यादव नगर जनजाति प्रमुख मानिक कुमरे,नगर एस.एफ.एस प्रमुख अभिषेक छेरकी ,निखिल गंगनानी,मयूर , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
Advertisements
Advertisements