अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने मजदूरों को दिया समर्थन
सारनी ।मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के मुख्य अभियंता (उत्पा.) कार्यालय के सामने अक्का लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा 03 वर्ष के डिफरेंस पेमेंट की मांग को लेकर धरना दिया गया। जिसे अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने सदस्यों के साथ अपना समर्थन दिया। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता एवं श्रम अधिकारी से सार्थक चर्चा के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि उक्त विषय को लेकर अक्का लॉजिस्टिक कंपनी के हेड ऑफिस कोलकाता से मांगों को लेकर चर्चा चल रही है बहुत ही जल्द मजदूरों को डिफरेंस पेमेंट का भुगतान करवाया जाएगा, इनके आश्वासन के बाद मजदूरों ने सोमवार तक अपना धरना स्थगित कर दिया है, यदि मांग पूर्ण नहीं की जाती है तो सोमवार से शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
मुख्य रूप से धरना स्थल पर ठेका श्रमिक मजदूर संघ के अध्यक्ष गंगाधर चढ़ोकर, सचिव बबलू नर्रे, विश्वजीत सरकार, सुरेंद्र हरसूले मोहन साहू, समाजसेवी राशिद खान, प्रफुल्ल ज़ौजारे, दानिश अली सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।