अंधे कत्ल का पर्दाफाश विगत 2माह पूर्व मिला था शव
बैतुल
अंधे कत्ल का पर्दाफाश विगत दो माह पूर्व थाना बीजादेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम टिमरनी के पास घोड़ादेव बाबा की पहाड़ी पर 15 दिन पुराना एक अज्ञात पुरुष का शव क्षत विक्षत अवस्था में दि. 25/02/21 को मिला था । पीएम रिपोर्ट में मृतक के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें होने के कारण मृत्यु होना पाया गया जो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप, क्रं. 47/21 धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री श्रद्धा जोशी के निर्देशन एसडीओपी शाहपुर श्री महेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अज्ञात मृतक की पहचान एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतू थाना प्रभारी बीजादेही बी.एल. उईके, सउनि प्रेमलाल परते, सउनि बी.एल. बौरासी, आर. 249 नितेन्द्र, आर. 512 मुकेश, आर. 177 राजेश, म.आर. 461 अनीता, म.आर. 697 वच्छला की टीम गठित की गई एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा 10,000 रु. का नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई । अज्ञात मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर बाबाजी एवं ललिता गुदना एवं कपड़ो के आधार पर मृतक की तीसरी पत्नि ललिता नि, रातामाटी थाना झल्लार द्वारा अज्ञात मृतक को स्वयं का पति गेंदलाल विश्वकर्मा उम 55 वर्ष नि. रातामाटी के रूप में पहचाना । मृतक गैंदलाल विश्वकर्मा टोना टोटका कर इलाज करता था एवं टोना टोटका से प्रभावित कर विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाता था मृतक की शिनाख्ती पश्चात मोबाईल की सीडीआर से अंतिम बार आरोपीयों से बातचीत होना पाया गया तथा अंतिम सीन आफ क्राईम भी आरोपीगणों पर आकर समाप्त होना पाया गया। दि. 13/04/21 को हत्या के आरोपी परितोष पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम 30 वर्ष नि. टोडरामऊ थाना बीजादेही एवं रामभरोस पिता कमल विश्वकर्मा उम 30 वर्ष नि, भावन्दा जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पाया कि मृतक का आना जाना इनके घर पर भी था तथा घर की महिलाओं को गलत नियत से देखता व हरकत करता था इसी रंजिश के कारण घटना दिनांक 10/02/21 को दाना मुट्ठी (टोना टोटका) हेतु ढोटरामऊ से जंगल में घोड़ादेव मंदिर पर ले जाकर इण्डे तथा पत्थर से मारपीट कर हत्या करना बताया । जिनके मेमोरेण्डम पर घटना में प्रयुक्त इण्डा, पत्थर व मृतक का टूटा फूटा मोबाईल बरामद किया गया । मृतक का डीएनए उसकी पहली पत्नि से पैदा हुआ लड़का रमेश विश्वकर्मा से कराया जाता है। दोनो आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश करने व जेल वारण्ट जारी होने से जेल दाखिल किया गया ।
अंधे कत्ल का पर्दाफाश विगत 2माह पूर्व मिला था शव
Advertisements
Advertisements