अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण मंडल में मनाया योग दिवस
सारणी ग्रामीण मंडल सेक्टर क्रमांक 1। माता मंदिर छुरी योगा सेक्टर प्रभारी दीपक सिनोटिया एवं सेक्टर क्रमांक! दो! खैरवानी प्रभारी दिनेश यादव के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। मनाया गया! दीपक सिनोटिया ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से अगर हमें बचना है तो हमें योग करना बहुत ही अनिवार्य है यह बहुत सी बीमारियों को होने से बचाता है एवं ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है इस अवसर पर योग शिक्षक। रूपचंद यादव! एवं। निर्भय यादव ने योग कराया इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल मोहन मोरे। दीपक पटेल। दिनेश यादव! राजा राठौर! खेमचंद धाकड़े! सुखनंदन विश्वकर्मा। बादल इरपाचे उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements