अंकुर अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास व बस स्टैंड परिसर में रोप पौधे
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मंगलवार 1 मार्च 2022 को अंकुर अभियान के तहत पौधा रोपण किया। शासन के निर्देश अनुसार नगर पालिका परिषद सारनी ने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री आवास परिसर में 30 फलदायक व छायादार पौधे रोपे। इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पार्षद रेवाशंकर मगरदे, सुनंदा पाटिल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार, विनायक बागड़े, राजेश वागद्रे, सुनील सहारे, लक्ष्मण पंडागरे समेत अन्य लोग मौजूद थे। मंगलवार शाम को बस स्टैंड परिसर में नपा की टीम के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम के कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए। दोनों स्थानों पर कुल 60 पौधों का रोपण किया गया।