होटल,रेस्टोरेंट,नाश्ता सेंटर,टिफिन सेंटर,को पार्सल सुविधा के माध्यम से व्यापार करने की अनुमति दी जाए एव चालान कार्यवाही पर रोक लगे :- रंजीत सिंह
सारनी:- भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने जिला कलेक्टर एवं क्षेत्र की कार्यपालक मजिस्ट्रेट को पत्र
पत्र लिख कर नपा क्षेत्र सारणी के अंतर्गत अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित करने वाले सभी होटल,रेस्टोरेंट,नाश्ता सेंटर,टिफिन सेंटर के संचालकों को पार्सल सुविधा के माध्यम से व्यापार करने की अनुमति दी जाने की मांग कि है प्रेस नोट के माध्यम से भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिंह ने बताया की
बैतूल जिले में अनलॉक के अंतर्गत दिनांक 4 जून को जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमें होटल एवं रेस्टोरेंट पान सेंटर का कोई उल्लेख नहीं है। जिला मुख्यालय पर पूर्व से ही होटल रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा पार्सल सुविधा के माध्यम से अपने प्रतिष्ठानो का संचालन किया जा रहा है। किंतु नगर पालिका क्षेत्र सारणी में होटल रेस्टोरेंट टिफिन सेंटर को होम डिलीवरी की ही अनुमति दी गई है । सारणी,पाथाखेड़ा,शोभापूर, बगड़ोना के होटल रेस्टोरेंट्स टिफिन सेंटर एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है कोविड-19 के कारण लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे व्यपारियो को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में चालानी कार्यवाही करने से उन्हे अतिरिक्त नुकसान होता है।
भाजप जिला मंत्री रंजीत सिंह ने होटल,रेस्टोरेंट्स,नाश्ता सेंटर को अनलॉक कर उन्हे पार्सल व्यवस्था के माध्यम से व्यवसाय करने की अनुमति की मांग की है रेस्टोरेन्ट मालिक पार्सल व पेक करके ग्राहको को घर ले जाने की अनुमति दी जाये। नपा सारनी द्वारा व्यापारियों पर की जा रही चालानी कार्रवाई पर विराम लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।