हर घर में यही नारा है: कोरोना को हराना है
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद् से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड भैंसदेही के तत्वावधान में कोरोना वालंटियर्स उमेश डढोरे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पारडी के अध्यक्ष एवं गांव के सदस्यों द्वारा मनरेगा मजदूरों को मास्क बांटे गए एवं समझाइश दी गई। दूर-दूर ही काम करें। कोरोना वालंटियर श्री उमेश डढोरे एवं श्री संतोष मोहने द्वारा मास्क वितरित किए गए। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
विकासखंड मुलताई के ग्राम सर्रा में कोरोना वालंटियर सुश्री हर्षलता गढ़ेकर द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
विकासखंड प्रभात पट्टन में कोरोना वालंटियर श्री मोइन खान द्वारा दीवार लेखन किया गया। विकासखंड आमला में कोरोना वालंटियर श्री हरिनारायण चौरसिया द्वारा ग्राम पंचायत डंगारिया में सर्दी-जुकाम से ग्रसित लोगों की पहचान हेतु सर्वे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को सहयोग किया गया। विकासखंड आठनेर में ग्राम सातकुण्ड में जनता कर्फ्यू में कोरोना वालंटियर श्री सतीश इवने द्वारा सहयोग किया।