हम सब ने ठाना है, कोरोना वायरस को भगाना है
बैतूल:- हम सब ने ठाना है, कोरोना वायरस को भगाना है. इसी संदेश के साथ विकासखण्ड प्रभातपट्टन में जन अभियान परिषद् के कोरोना वालेंटियर एवं प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा पाठे द्वारा ग्राम खंबारा में बहुत खूबसूरत संदेश के द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। लेख में लिखा है कि ‘पहुंच गई संख्या हजारों में लाख में मत होने दो। उनका मानना है कि इस संदेश के द्वारा लोगों में जागरूकता आएगी एवं वह इस पर अमल करते हुए कोरोना कफ्र्यू में अपने-अपनेे घरों में रहेंगे।
विकासखंड आठनेर के ग्राम सावंगी ग्राम में कोरोना वालेंटियर श्री धर्मेन्द्र पाटनकर व श्री दिनेश माकोड़े द्वारा पूरे ग्राम व शासकीय भवनों, शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं आइसोलेशन सेन्टर में सैनिटाइजर का छिडक़ाव में सहयोग किया गया।
विकासखण्ड शाहपुर में कोरोना वालेंटियर एवं सचिव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरेठा अध्यक्ष श्री राजेश कोड़ापे और सचिव श्री मोहन बामने द्वारा कोरोना से ग्रामीणों के बचाव हेतु ग्राम पंचायत से समन्वय बनाकर कोरोना कफ्र्यू लगाया गया।